HAL Jobs: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली नौकरी, फटाफट करें आवेदन


 

 

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में एचएएल ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप भी ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास अप्लाई करने के लिए 5 अक्टूबर 2024 तक का समय है. 
 
वैकेंसी डिटेल
एचएएल नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर में समय-समय पर भर्तियां निकालती रहती हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए कुल 81 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी. 

जरूरी योग्यता
एचएएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे. ऐसे में आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें. 

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व प्रशिक्षु को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

इतनी मिलेगी सैलरी
ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक एचएएल भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 22,000-23000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

ऐसे किया जाएगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को रिटेन टेस्ट की डेट, समय और वेन्यू की डिटल्स ईमेल के जरिए दी जाएगी. इसके साथ ही एचएएल की वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे.