Govt Jobs : SSC CHSL 2024 के लिए नोटिफिकेशन आज होगा जारी, 12वीं पास को मौका, महिलाओं के लिए नि:शुल्क

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा के लिए 1 अप्रैल को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।
 

Govt Jobs : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय (CHSL) परीक्षा के लिए 1 अप्रैल को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आज यानी मंगलवार, 2 अप्रैल को डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो जाएगी।

SSC ने वर्ष 2024 के एग्जाम कैलेंडर में CHSL परीक्षा 2024 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन जून - जुलाई 2024 माह के दौरान किए जाने की घोषणा की है। हालांकि, परीक्षा की तारीखें आयोग द्वारा बाद में जारी की जाएंगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

12वीं पास।

आयु सीमा :

18 से 27 साल के बीच। एससी, एसटी, ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

टियर -1 एग्जाम
टियर - 2 एग्जाम

फीस :
उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी, दिव्यांग, महिलाओं और एक्स सर्विसमेन को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

सैलरी :
19,900 - 81,100 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन :
इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा। उसके बाद डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।