FSSAI Recruitment: फूड सेफ्टी अथॉरिटी में निकली बंपर वैकेंसी, फौरन कर दें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। 
 

FSSAI Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ग्रुप ए और बी क पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 


इस तारीख तक करें आवेदन
फूड सेफ्टी अथॉरिटी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 14 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। 
वहीं, हार्ड कॉपी प्राप्त करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2024 तय की गई है। कैंडिडेट्स इस तारीख तक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। 
 


जरूरी योग्यता
जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट डायरेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंस, ह्यूमन, रिसोर्स, डेवलपमेंट डिपार्टमेंट्स में काम करने 6 साल का एक्सपीरियस भी मांगा गया है। 
वहीं, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए भी ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
 


वैकेंसी डिटेल
FSSAI की इस वैकेंसी के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर के 5 और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 6 पदों को भरा जाएगा। भारत में जहां भी FSSAI के ऑफिस हैं, वहां पर चयनित कैंडिडेट्स को पोस्टिंग दी जाएगी। 
 

 

वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
 
इतनी मिलेगी सैलरी
एफएसएसएआई में ग्रुप ए और बी ऑफिसर लेवल की पोस्ट हैं, जिनमें कैंडिडेट्स को आकर्षक सैलरी  मिलती है।
असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को (पे लेवल -10) 56,100 से लेकप 1,77,500 रुपये सैलरी दी जाएगी।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को (पे लेवल-8) 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपये दिए जाएंगे।  
 


यहां भी भेजना है फॉर्म
इस भर्ती में कैंडिडेट्स की पोस्टिंग डेप्यूटेशन के माध्यम से की जाएगी। उम्मीदवारों को ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट से पहले संबंधित डॉक्यूमेंटस की फॉटोकॉपी अटैच करके एफएसएसएआई के ऑफिस भेजनी होगी। 
 
पता है- असिस्टेंट डायरेक्टर, एफएसएसआई हेडक्वार्टर, थर्ड फ्लोर, एफडीए भवन, कोटला, रोड नई दिल्ली