BSF Recruitment: बीएसएफ SI एवं कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।
 

BSF Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। 

एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। फर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10+2/ मैट्रिकुलेशन/ 10वीं के साथ संबंधित क्षेत्र/ ट्रेड में आईटीआई/ डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 22 एवं अधिकतम आयु 22/ 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
अब आप यहां स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप बी) के उम्मीदवारों को 200 रुपये और जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (ग्रुप सी) वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ईएसएम वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।