7th Pay Commission: जल्द जारी होगी DA की बकाया राशि, कर्मचारियों के खाते में आएंगे 2 लाख रुपये

 


Center Government Employees 7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार नए साल के मौके पर लगभग 31 लाख कर्मचारियों को DA की बकाया राशि जारी कर सकती है.

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बीते साल DA की बकाया किस्तें जारी की गई हैं. लेकिन अभी तक इन किस्तों की राशि कर्मचारियों के खाते में जारी नहीं की गई है.

18 महीने से रुकी हुई है DA की बकाया राशि

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में देश में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 31.43 लाख थी. कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली महंगाई भत्ते की किस्तों पर रोक लगा दी गई थी.

बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्थितियां सामान्य होने के बाद इन्हें बहाल करने का फैसला लिया था.

इस लिहाज से बीते डेढ़ साल से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बकाया राशि नहीं जारी की गई है. जल्द ही यह बकाया राशि कर्मचारियों के खाते में जारी की जा सकती है.

DA और DR में हो सकती है बढ़ोत्तरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले DA और DR को लेकर जल्द ही सेंट्रल कैबिनेट एक बैठक कर सकती है. कैबिनेट की बैठक में DA और DR में बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

इसके अलावा सरकार कर्मचारियों को मिलने वाली कंपनशेसन राशि को भी बढ़ाया जा सकता है.

पेंशनभोगियों को भी मिलेगा फायदा

देश में केंद्रीय पेंशनभोगियों को भी DA और DR के लिए भी बकाया राशि जल्द ही जारी की जा सकती है. केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए हर साल 2 बार बढ़ोत्तरी की जाती है.