हरियाणा में जवान लड़के के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश 

 

Haryana News: हरियाणा के सिरसा से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 

इसके बाद हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आज हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

जानें क्या है पूरा मामला ? 
जानकारी के मुताबिक डिंग मंडी के रहने वाले छिंद्र सिंह की पत्नी गगनदीप कौर शादियों में रोटी बनाने का काम करती है। करीब दो साल पहले गगनदीप की मुलाकात डिंग मंडी निवासी सूरज के साथ हुई। 

जवान युवक के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध 
इसके बाद उन दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। दोनों का एक दूसरे से काफी मिलना जुलना था। जब इसकी भनक छिंद्र सिंह को लगी तो उसका गगनदीप से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच अक्सर इसी बात पर विवाद होने लगा। ऐसे में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।

प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश 
बीते 23 नवंबर की दोपहर को गगनदीप कौर पति छिंद्र को ये कहकर बाहर चली गई कि वह डिंग मंडी आयोजित एक शादी रोटियां बनाने जा रही है और देर रात को वापस लौटेगी। इसके बाद पत्नी पूरी प्लानिंग के तहत अपने प्रेमी सूरज और उसके तीन साथियों के साथ ऑटो में जीटी रोड पर पहुंची।

गला घोंटकर की पति की हत्या 
इसके बाद उसने पति छिंद्र को फोन कर कहा कि उसे लेने के लिए वह जीटी रोड पर आए। छिंद्र बाइक लेकर जीटी रोड पहुंचा तो गगनदीप कौर, सूरज व उसके साथियों ने छिंद्र को घेर लिया और उसे उठाकर खेत में ले गए। यहां आरोपियों ने छिंद्र का साफे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को सड़क पर फेंककर चले गए।

ऐसे खुला राज 
वहीं मृतक की पत्नी गगनदीप भी घर वापस आ गई। इसके बाद रात के करीब साढ़े तीन बजे उसने अपने जेठ गुरदीप सिंह को फोन किया कि छिंद्र का एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग जीटी रोड पर पहुंचे तो देखा छिंद्र की मौत हो चुकी थी। सब लोगों को लगा कि छिंद्र की हादसे में मौत हुई है। 

पत्नी सहित 3 लोग गिरफ्तार 
लेकिन तभी मृतक के भाई गुरदीप ने उसके गले पर निशान देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी गगनदीप कौर, उसके प्रेमी सूरज और साथी रणबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।