Weather Update:  हरियाणा- पंजाब में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट   

देश के कई राज्यों में अब गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
 

Weather Update: देश के कई राज्यों में अब गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अधिकतर हिस्सो में शनिवार से ही तेज हवा के चलते मौसम ठंडा हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। 

वहीं राजस्थान में 12 मई को तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 14 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आर्द्र मौसम बना रहेगा। मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बारिश के बाद मौसम में बदलाव भी देखने को मिलेगा।