Voter card: अगर आप भी हो चुके हैं 18 साल से ऊपर तो ऐसे करें अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई

 
 

Voter card: देश में चुनावी माहौल बन गया है. इस महीने कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में मतदान करना देश के सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है। वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी उम्र भी 18 साल हो गई है तो आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।

आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिस जाकर भी वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और वोटर आईडी कार्ड बनकर आपके घर आ जाता है। ऐसे में आपको वोटर आईडी कार्ड के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है.

वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल वोटिंग के अलावा कई अन्य जगहों पर भी किया जाता है। कई सरकारी कामों में इसकी जरूरत पड़ती है. यह हमारे पहचान पत्र के रूप में काम करता है।

वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर सेवा वोटर्स पोर्टल (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) पर क्लिक करना होगा। अब नए मतदाता के रूप में पंजीकरण करें का चयन करें। यहां आपको फॉर्म-6 डाउनलोड करना होगा. आपको अपनी जानकारी फॉर्म-6 में भरकर सबमिट करनी होगी. इसके बाद आपकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक आएगा. आप इस ई-मेल आईडी पर प्राप्त लिंक की सहायता से अपने आवेदन की स्थिति आसानी से जांच सकते हैं। करीब एक हफ्ते में वोटर आईडी कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.