Viral News: मर चुकी बेटी के लिए दूल्हा तलाश कर रहे है घरवाले, अखबार में दिया इश्तिहार, वजह जानकर घूम जाएगा दिमाग 
 

कर्नाटक के पुत्तूर इलाके से बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार 30 साल पहले मर चुकी अपनी बेटी के लिए दूल्हे की तलाश कर रहा है।
 

Viral News: कर्नाटक के पुत्तूर इलाके से बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक परिवार 30 साल पहले मर चुकी अपनी बेटी के लिए दूल्हे की तलाश कर रहा है। इसके लिए परिवार ने अखबार में विज्ञापन भी दिया है। इसके साथ ही एक शर्त रखी है कि दूल्हा कैसा होना चाहिए। जैसे ही ये इश्तिहार छापा गया तो परिवार वालों ने इसके पीछे की वजह भी बताई। 

जिसे सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये मामला दक्षिण कन्नड़ के पुत्तूर इलाके का है। यहां स्थानीय अखबार में एक परिवार ने विज्ञापन दिया कि हमारी बेटी की 30 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके लिए हमें वो दूल्हा चाहिए जिसकी मौत 30 साल पहले हो चुकी हो। अगर कोई ऐसा दूल्हा है तो हमसे संपर्क किया जाए। अखबार में दिए इस विज्ञापन के साथ मरी हुई लड़की की डिटेल भी डाली है। 

लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल पुत्तूर इलाके में ऐसी परंपरा है कि मरे हुए लोगों की इसी तरह शादी करवाई जाती है। लेकिन उन्ही मृत लोगों की शादी करवाई जाती है, जिनकी मौत अविवाहित रहते हुई हो। इसके पीछे की वजह यहां के लोग बताते हैं कि इससे मरे हुए अविवाहित बच्चों की आत्मा को मोक्ष मिलता है। 

वर्षों से चली आ रही यह परंपरा यहां आज भी जारी है। इसे ‘कुले मैडिमे’ या ‘प्रेथा मदुवे’ कहते हैं। ‘कुले मेडिमे’ आत्माओं के बीच विवाह होता है। यह तुलुनाडु-दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में प्रचलित एक प्रथा है। वहीं विज्ञापन देने वाले परिवार ने बताया, ‘पिछले हफ्ते इसका विज्ञापन स्थानीय अखबार में दिया था। हालांकि, किसी ने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। अखबार में विज्ञापन आने के बाद, लगभग 50 लोगों ने हमें रिश्ता भेजा। जल्द ही हम अनुष्ठान करने की तारीख तय करेंगे’।