दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस-वे पर जल्दी फर्राटा भरेंगे वाहन, इसी महीने से हो जाएगा शुरू
इस एक्स्प्रेस वे का निर्माण कार्य सितंबर महीने के लास्ट तक पूरा किया जाना था लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। यह देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शुमार है। दिल्ली से मुंबई आने जाने में केवल 12 घंटे लगेंगे। इसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 12 फरवरी 2023 को किया था।
डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदीकुंज तक के भाग का काम मार्च 2025 तक पूरा करने का दावा है। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू हो रहा है। सेक्टर-62, साहुपुरा मोड़ से आगे एक्सप्रेस-वे तैयार हो गया है, आवागमन भी शुरू है।
अब डीएनडी फ्लाईओवर से साहुपुरा मोड़ तक एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कालिंदीकुंज से सेक्टर-62 तक के भाग का काम पूरा हो गया है। सभी जगह अंडरपास बन गए हैं। इन सभी की अप्रोच सड़क बन चुकी है।
ऐतमादपुर व बड़ौली के सामने एलिवेटेड सड़क बन गई है। सर्विस रोड का काम भी पूरा है। दाएं-बाएं लोहे की रेलिंग लगाई जा चुकी है।
यहां बने हैं प्रवेश और निकासी प्वाइंट
बाईपास पर सेक्टर-30 ऐतमादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, बीपीटीपी पुल के पास, सेक्टर-दो, सेक्टर-दो आईएमटी के पास प्रवेश निकास प्वाइंट बन गए हैं। इन सभी जगह अंडरपास बन गए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंडरपास के आसपास ही प्रवेश व निकास प्वाइंट बनाए हैं। एक्सप्रेस-वे कुल 12 लेन का बनाया गया है।