Haryana News: हरियाणा में महंगी होंगी सब्जियां और दूध, जानिए वजह? इन चीजों पर लग सकती है पाबंदी

 
हरियाणा समेत दिल्ली, यूपी, राजस्थान जैसे राज्य इन दिनों भयंकर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। एहतियात के तौर पर राजधानी से सटे एनसीआर में राज्य के 14 शहरों में ग्रैप 4 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। सोमवार को राज्य के गुरुग्राम का एक्यूआई स्तर 576 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है। खबर लिखे जाने तक सरकार ने राज्य के 8 जिलों करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक, झज्जर, सोनीपत और नूंह में स्कूलों को आंशिक रूप से बंद कर दिया है।

14 शहरों में ग्रैप 4 लागू

दिल्ली-एनसीआर से सटे हरियाणा के 14 शहरों फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, नूंह, रोहतक, सोनीपत, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में ग्रैप 4 प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके चलते फल, दूध और सब्जियों के दाम बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली से हरियाणा में फल और सब्जियां आयात की जाती हैं। गाजीपुर मंडी समेत कई अन्य स्थान हैं, जहां हरियाणा से सब्जियां और दूध की आपूर्ति होती है।

रोडवेज बसों का संचालन भी हो सकता है प्रभावित

GRAP 4 की पाबंदियों के चलते हरियाणा की रोडवेज बसों का संचालन भी प्रभावित होने की आशंका है। इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कभी भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। GRAP 4 की पाबंदियों के चलते वाहनों के संचालन में बाधा उत्पन्न होना तय है, जिससे आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी बढ़ोतरी के आसार हैं।