हरियाणा में लोकसभा चुनाव में अनोखी पहल, ब्याह-शादी की तर्ज पर मतदाताओं को भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र

 

हरियाणा के चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत ब्याह शादी की तरह निमंत्रण पत्र मतदाताओं को भेजे जा रहे हैं। लगभग 50 लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। 

वोटर स्लिप के साथ बीएलओ हर परिवार को यह निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। निमंत्रण पत्र में लिखा है कि - भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को। 

इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। मतदान 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।