UGC NET दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन जारी, 1 जनवरी से होगा एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 19 नवंबर से शुरू कर दिया है। कैंडिडेट्स NET दिसंबर 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 है।
कैंडिडेट्स फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पे कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2024 है।
12 दिसंबर को खुलेगी करेक्शन विंडो
एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन में कोई भी गलती या सुधार के लिए करेक्शन विंडो 12 और 13 दिसंबर को खोलीं जाएंगी। इन दो दिनों में किसी भी तरह का सुधार कर सकते हैं।
ऑफिशयल नोटिफिकेशन के मुताबिक, UGC NET दिसंबर 2024 एग्जाम 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक करवाए जाएंगे। एग्जाम सेंटर्स की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। एडमिट कार्ड की डेट भी बाद में जारी की जाएगी।