हरियाणा में दो बाइकों की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 2 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर

 

हरियाणा के भिवानी के लोहारी जाटू में दो बाइकों की टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।

गुरुग्राम से भिवानी जा रहा था मृतक

बवानी खेड़ा नगर पालिका पार्षद हिम्मत का भतीजा योगेन्द्र उर्फ चीकू गुरुग्राम से अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार सुबह बवानी खेड़ा आ रहा था।

वहीं नगर पालिका पार्षद बलवंत गौरी का रिश्ते में पौत्र बजरंग अपने मित्र कालू के साथ बाइक पर भिवानी जा रहा था। दोनों बाइक चालकों की लोहारी जाटू में पीर की मजार के पास आमने सामने टक्कर हो गई।

 टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवारों में बजरंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व बाइक पर पीछे बैठे कालू को पीजीआई रोहतक रेफर किया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वहीं गुरुग्राम कार्य करने वाले चीकू उर्फ योगेन्द्र को पहले भिवानी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हिसार रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुझ गया घर का चिराग

पार्षद हिम्मत ने बताया कि उसका भतीजा योगेंद्र उर्फ चीकू घर का इकलौता पुत्र था, जो अविवाहित था। उसकी एक छोटी बहन शादीशुदा है। पिता का 2015 में स्वर्गवास हो गया था।

घर में मां-बहन व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं मृतक बजरंग दो भाइयों व एक बहन में बीच का था और मजदूरी का कार्य करता था।

 दोनों परिवारों व पूरे कस्बा में इस घटना से शोक की लहर दौड़ पड़ी और सन्नाटा छा गया। दूसरी तरफ इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवारों में दो की मौत हो चुकी है, तीसरे गंभीर रूप से घायल को पीजीआई रोहतक रेफर किया। चौथे का उपचार चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।