ऐलनाबाद उपचुनाव में दो अभय और दो पवन लड़ रहे हैं चुनाव, देखिये कौन कौन हैं प्रत्याशी और निशान देखें

 

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांट दिया है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से नामित किए गए प्रत्याशी, अभय सिंह चौटाला को ऐनक, गोविंद कांडा को कमल और पवन बैनिवाल को हाथ का चुनाव चिन्ह मिला है।

वहीं आजाद उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। आपको बता दें कि इस बार ऐलानाबाद से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं नोटा को 20 वां प्रत्याशी बनाया गया है।

ऐलनाबाद की सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा वहीं दो नवंबर को नतीजा घोषित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी और सिरसा उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि उपचुनाव को लेकर उनकी तरफ से पूरी तैयारियां हैं।

27 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के समर्थन में इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ऐलनाबाद की सीट खाली हो गई थी। कोरोना के कारण इस चुनाव को टाला जा रहा था, लेकिन अब जब तारीखों का एलान हो गया है।