आज फिर बढ़े कच्चे तेल के दाम, आपके शहर पर बढ़े दाम का कितना पड़ा असर, देखिए

 


देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बदलती हैं. घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हुए बदलाव के अनुसार यहां रेट घटाती और बढ़ाती हैं. शुक्रवार यानी आज 3 सितंबर के लिए घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. पिछले दिन की तरह ही आज में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ. सितंबर महीने की पहले तारीख को ही ईंधन के दाम में कटौती हुई थी. पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसा सस्ता हुआ था.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 पैसे प्रति लीटर है. अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं.

वहीं हरियाणा में भी आज दाम वैसे ही है, कच्चे तेल के दाम बढने का फिलहाल कोई असर नहीं दिखा है. बता दें कि पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है.

हरियाणा में आज ये है तेल के दाम

⦁ Ambala 98.67 ₹/L

⦁ Bhiwani 99.48 ₹/L

⦁ Charki Dadri 99.75 ₹/L

⦁ Faridabad 99.14 ₹/L

⦁ Fatehabad 99.89 ₹/L

⦁ Gurgaon 98.59 ₹/L

⦁ Hisar 99.52 ₹/L

⦁ Jhajjar 99.07 ₹/L

⦁ Jind 99.16 ₹/L

⦁ Kaithal 98.67 ₹/L

⦁ Karnal 98.34 ₹/L

⦁ Kurukshetra 98.76 ₹/L

⦁ Mahendragarh 98.97 ₹/L