हरियाणा में कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने गोपाल कांडा को दी बड़ी चेतावनी, कहा- 5 तारीख के बाद पुलिस हमारी होगी 


 

 

हरियाणा की सिरसा विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में हॉट सीट बना हुई है। यहां कांग्रेस के कैंडिडेट गोकुल सेतिया की हलोपा उम्मीदवार गोपाल कांडा से कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

वहीं गोकुल सेतिया के प्रचार में इन दिनों पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राजा वडिंग प्रचार करने आए हुए हैं। वह लगातार सेतिया के लिए जनसभाएं कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, राजा वडिंग सिरसा के बरनाला रोड पर गोकुल सेतिया के समर्थन में आयोजित सभा में भी पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि अभी पौने आठ हो गए हैं और रात 10 बजे तक अभी 3 अन्य कार्यक्रमों में भी जाना है। मगर 10 बजे के बाद गोपाल कांडा (Gopal kanda)की पुलिस आ जाएगी।

राजा वडिंग ने आगे कहा कि  उसको मैं कहना चाहता हूं तेरी... और बीजेपी की पुलिस केवल 5 तारीख तक है उसके बाद पुलिस हमारी होगी ....फिर हम जहां चाहें गड़बड़ करेंगे। क्योंकि 10 बजे प्रचार का समय बंद हो जाना है। 


खबरों की मानें, तो राजा वडिंग में सीधे तौर पर गोपाल कांडा पर व्यक्तिगत हमला भी बोला और उनको शक्ल से उन्हें चालू कहा।

बता दें कि प्रदेश में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस नेताओं को पूरा भरोसा है कि इस बार प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। ये ही वजह है कि राजा वडिंग ने ऐसा बयान दिया है।