Jio के इस रिचार्ज प्लान ने उड़ाई वोडाफोन आइडिया की नींद, जानें पूरा प्लान
11 रुपये वाला डेटा पैक
अब आप माय जियो ऐप पर जाकर भी इस डेटा पैक की जानकारी ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह वाउचर बिना बेस पैक के भी काम करता है। अगर आपके पास बेस पैक है, जिसमें कॉलिंग और एसएमएस के फायदे सीमित हैं, तो आप इस डेटा वाउचर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ अपनी दूसरी टेलीकॉम सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। अप माय जियो ऐप पर जाकर आप रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी ले सकते हैं और जिस प्लान से चाहें, रिचार्ज कर सकते हैं।
VI और एयरटेल के पास भी है यह डेटा पैक
जियो का 11 रुपये वाला डेटा वाउचर प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है। एयरटेल के पास भी 49 रुपये की कीमत वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जो एक दिन की अनलिमिटेड 5G डेटा वैलिडिटी के साथ आता है। VI के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 23 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1 दिन के लिए 1GB डेटा दिया जाता है। ऐसे में जियो का 11 रुपये वाला डेटा वाउचर प्लान इन कंपनियों के वाउचर पैक को कड़ी टक्कर देने वाला है।