हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के नये चेयरमैन कल लेंगे शपथ, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

 
 

 


हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन पद पर हिम्मत सिंह को नियुक्त करने का फैसला किया है. हिम्मत सिंह वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कल उनको औपचारिक तौर पर चेयरमैन पद की शपथ दिलाई जाएगी।

Oath Ceremony to appoint Chairman, HSSC.

Himat Singh as Chairman, Haryana Staff Selection Commission is scheduled for 08.06.2024 at 11:00 a.m. at Chief Minister’s Camp office, Sector 3, Chandigarh.


हिम्मत सिंह जिला कैथल के गांव खेड़ी मटरवा के रहने वाले हैं. इन्होंने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीए-एलएलबी और एलएलएम की है. बतौर वकील 16 साल प्रैक्टिस की और वर्तमान में अतिरिक्त महा अधिवक्ता, हरियाणा के तौर पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. 

इसके अलावा, हिम्मत सिंह ई-कस्टडी सर्टिफिकेट पहल, डिजिटल इंडिया अभियान का विकास और कार्यान्वयन का भी हिस्सा रहे. साथ ही वो हरियाणा में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) डेटा एकीकरण परियोजना के समन्वयक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.