एचटेट आवेदन की बढ़ाई तिथि 11 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
चंडीगढ़ , 10 नवम्बर - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर से बढ़ाकर 11 नवम्बर, 2023 कर दी गई है। उन्होंने आगे अभ्यर्थियों से अपील की है कि अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा इसलिए सभी अभ्यर्थी समय रहते अपना ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचटेट का आयोजन शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 व 3 दिसम्बर, 2023 को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में वर्णन अनुसार अपने विवरणों, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठें का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में परिवर्तन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से 12 नवम्बर, 2023 को ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। 12 नवम्बर उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन के पश्चात संशोधित पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9358767113 व ई-मेल आई०डी० helpdeskhtet2023@gmail.com व चैट बॉक्स पर सम्पर्क कर सकते हैं।