हरियाणा में चुनाव आयोग ने घर से वोट की उम्र बढ़ाई, अब 85 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ही घर से डाल सकेंगे वोट

 हरियाणा में चुनाव आयोग ने घर से वोट की उम्र बढ़ाई, अब 85 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग ही घर से डाल सकेंगे वोट
 
Haryana News: हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ECI की टीम दो दिन के दौरे पर आई थी। 

इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। साथ ही ये भी फैसला किया गया है कि अब प्रदेश में 85 से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन ही घर से वोट डाल सकेंगे।

इसके अलावा 40% बेंचमार्क विकलांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने का विकल्प दिया जाएगा। यदि कोई वोटर शारीरिक रूप से वोट डालने के लिए सक्षम नहीं है तो उसके लिए वोटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।

भारतीय चुनाव आयोग की टीम दो दिन चंडीगढ़ में रही। यहां मीटिंग में तय किया गया कि हरियाणा की लास्ट वोटर लिस्ट 27 अगस्त को पब्लिश की जाएगी। जिसकी एक कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को फ्री में दी जाएगी। 

इसके साथ टीम ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के साथ भी बैठक की। उन्होंने डीजीपी को पुलिस के द्वारा पूरी चुनाव तैयारियों और कानून-व्यवस्था मामलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखो का ऐलान हो सकता है।