Special Train: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाटूश्याम और जयपुर के लिए शुरू हुई 2 स्पेशल ट्रेन, ये रहा पूरा शेड्यूल 

हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने त्योहार के सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए दो स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 
 

Special Train: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने त्योहार के सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए दो स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 

जानकारी के मुताबिक,  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि  रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी ट्रेन और जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा और वह सुरक्षित तरीके से अपना सफर पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि  इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे। इससे खाटूश्याम धाम जाने वाले लोगों को इस ट्रेन के संचालन से काफी फायदा मिलेगा। 


ये रहेगा पूरा शेड्यूल
ट्रेन संख्या नंबर 09731 रेवाडी- रींगस स्पेशल -  यह ट्रेन 31 अगस्त को रेवाड़ी स्टेशन से रात 10:50 बजे रवाना होगी और रात में करीब 1:50 बजे रींगस  स्टेशन पर पहुंचे पहुंचेगी। 


ट्रेन संख्या 09732, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन - यह ट्रेन  1 सितंबर तक रींगस रेलवे स्टेशन से रात 2:10 बजे रवाना होगी और सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर  रेवाड़ी पहुंचेगी।


 
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
-कुंड रेलवे स्टेशन
-अटेली रेलवे स्टेशन
-नारनौल रेलवे स्टेशन
-निजामपुर रेलवे स्टेशन
-डाबला रेलवे स्टेशन
-नीम का थाना रेलवे स्टेशन
-कांवट रेलवे स्टेशन
-श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन