Sonipat Accident: हरियाणा के सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, वाहन की टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
 

Sonipat Accident: हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नेशनल हाईवे-44 पर वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया है। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि तीन युवक गांव भिगान चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान एक वाहन ने टक्कर मार दी। 

पुलिस का कहना है कि अभी शवों की पहचान नहीं हो सकी है।  फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए  नागरिक अस्पताल भेज दिया है। तीनों  बाहर के रहने वाले श्रमिक लग रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनकी शिनाख्त की जा सके। अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी मिली है। जल्द ही बाकी की खबर अपडेट कर दी जाएगी।