युवक की चिता पर रखा जिंदा सांप, फिर दोनों को जलाया, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप ने 22 साल के एक युवक को काट लिया। जिसके बाद लोगों ने सांप को भी जिंदा जला दिया। 
 
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप ने 22 साल के एक युवक को काट लिया। इससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने उस सांप को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि चिता में युवक की डेड बॉडी रखी थी, उसी जगह पर सांप को रख दिया और इसके बाद चिता को आग लगा दी। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोरबा के बैगामार गांव की है। यहां सांप के काटने से डिगेश्वर राठिया नाम के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय साप ने उसे काटा वह अपने कमरे में सोने के लिए बिस्तर लगा रहा था। सांप को देखकर वह घबरा गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजन भागकर उसके पास पहुंची और उसके घरवालों को बताया कि उस सांप ने काट लिया है। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। वहीं उधर गांव वालों ने सांप को पकड़ लिया और उसे एक टोकरी में रख दिया।इसके बाद सांप को युवक की डेड बॉडी के साथ जला दिया। 

खबरों की मानें, तो युवक की मौत से गांव वालों में सांप को लेकर बहुत गुस्सा था। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें डर था कि यह जहरीला सांप कभी किसी और को न काट लें।