हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, एक्शन में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब भट्टी

 
 


हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से दो गांवों में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से पांच लोगों का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया। इनमें से थाना फर्कपुर क्षेत्र के मंडेबरी के चार और पंजेता का माजरा के दो लोग बताए जा रहे हैं। 

जहरीली शराब के कारण मंडेबरी के 45 वर्षीय सुरेश, 27 वर्षीय विशाल, 27 वर्षीय सोनू और सुरेंद्र की मौत हुई। इनके अलावा पंजेता गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद की जिंदगी भी जहरीली शराब लील गयी। 

बताया जा रहा है कि इन सभी ने अलग-अलग इलाकों में बैठकर शराब पी। कुछ देर बाद ही कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टियां शुरू हो गईं। 

थाना फर्कपुर प्रभारी का कहना है कि मंडेबरी गांव के प्रिंस की हालत गंभीर है। वह एक निजी अस्पताल में दाखिल है। प्रिंस ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने मिलकर शराब पी थी। प्रिंस को पांच अन्य लोगों की मौत की जानकारी नहीं।

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि मंडेबरी के एक युवक की मौत हुई, जिसका पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो लोग अभी गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हैं। 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मौत के प्राथमिक कारण जहरीली वस्तु का होना पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी। 

उधर, अधिकारियों का कहना है कि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पास भी पांच और लोगों की मौत की बात सामने आ रही है और उनके नाम भी पता चले हैं। लेकिन उनकी मौत कैसे और किन कारणों से हुई, यह गांव में टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है।