ऐलनाबाद हल्के में बनेगी कई सड़कें, गांवों को जोड़ने वाली हर सड़क होगी चकाचक

 

हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के में उपचुनाव के बाद फिर से विकास की गति तेज हो गई है। आचार संहिता के हटने के बाद अब फिर से सड़कों, गलियों व अन्य विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है।

अब समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने हल्के की डेढ़ दर्जन सड़कों को नई बनवाने की मंजूरी ली है, इसके लिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया है।

मीनू बैनीवाल ने बताया कि ऐलनाबाद हल्के की कई सड़कों की समस्याओं को चुनाव के दौरान मांग की गई थी, अब इन सड़कों की मंजूरी मिल गई है, इन सड़कों के निर्माण का अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

बनेगी ये सड़कें, देखें लिस्ट

1. जोगीवाला से साहुवाला तक राजस्थान बॉर्डर तक करीब 2.5 किलोमीटर

2. ऐलनाबाद से भुरतवाला वाया मूसली करीब 4 किलोमीटर

3. ऐलनाबाद शहर की सड़क ऐलनाबाद सिरसा रोड से ऐलनाबाद अडिशनल मंडी तक करीब आधा किलोमीटर सड़क

4. शेखपुरा से मूसली तक करीब 3 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा

5. कोटली से ढाणी संता सिंह तक करीब 2.5 किलोमीटर सड़क

6. साहुवाला द्वितीय से दड़बा तक करीब 6 किलोमीटर सड़क

7. ऐलनाबाद हनुमानगढ़ टिब्बी रोड से दया सिंह थेड तक करीब 1.5 किलोमीटर सड़क

8. मल्लेकां से माधोसिंघाना तक करीब 2 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण

9. बरासरी अप्रोच रोड करीब 600 मीटर

10. रायपुरिया से रूपावास करीब 1.5 किलोमीटर सड़क

11. रुपणा खुर्द से रूपावास तक करीब 5.5 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा।

12. रायपुरिया से बरासरी तक करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

13. गुसाइनवाला से नेथराना बॉर्डर तक बनेगी पक्की सड़क

14. गुसाइनवाला से जोड़किया तक करीब 6 करोड़ 40 लाख की लागत से सड़क

15. गुसाइनवाला से जमाल तक करीब 3 करोड़ 20 लाख की लागत से सड़क

16. जमाल से पदमपुरा सड़क निर्माण होगा

17. तरकांवली से शकर मंदोरी तक सड़क निर्माण

18. कर्मशाना से बुरहानपूरा तक सड़क निर्माण

19. कर्मशाना से थालड़का सड़क निर्माण करीब 2 करोड़ 70 लाख की लागत

20. कर्मशाना से श्योदानपुरा तक करीब 1 करोड़ 70 लाख की लागत से सड़क निर्माण

21. जमाल से नेथराना बॉर्डर तक सड़क निर्माण करीब 7 करोड़ 50 लाख की लागत से बनेगी

22. ऐलनाबाद से मिठनपुरा वाया कर्मशाना राजस्थान बॉर्डर तक सड़क निर्माण करीब 10 करोड़ की लागत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद के विकास पर लगाई मुहर।