Rocky Mittal Join Congress: हरियाणा में राहुल गांधी के फैन हुए सिंगर रॉकी मित्तल, ज्वाइन की कांग्रेस, कभी खुद को बताते थे पीएम मोदी का भक्त
दरअसल, रॉकी मित्तल पिछले 14 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के लिए 200 से ज्यादा गाने गाए। वह खुद को मोदी भक्त भी बताते थे और उन्होंने अपने कई गाने में राहुल गांधी को लेकर भी टिप्पणी की थी। हालांकि, उन्होंने 1 अगस्त को भाजपा छोड़ दी थी। उन्हें जय भगवान मित्तल के नाम से भी जाना जाता है।
रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल
रॉकी मित्तल जब कांग्रेस में शामिल हुए तो उस समय कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। सिंगर रॉकी मित्तल की एक वीडियो को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें रॉकी एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वह गाने में मित्तल खुद को अंधभक्त और राहुल गांधी को भाई कहते हुए नजर आ रहे हैं।
रॉकी मित्तल ने इस वजह से छोड़ी बीजेपी
खबरों की मानें, तो रॉकी मित्तल ने बताया कि उन्होंने बीजेपी में कई सालों तक काम किया। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें जेल भेजा गया और उनके साथ गलत व्यवहार किया। इससे वह काफी आहत हुए और उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया।