हरियाणा के रोहतक में कुख्यात राहुल बाबा गिरोह का शार्प शूटर गिरफ्तार
 

 

हरियाणा के रोहतक में कुख्यात राहुल बाबा गिरोह के शार्प शूटर पारस मालिक को गिरफ्तार किया गया है। रोहतक पुलिस की CIA - II यूनिट ने 25 हजार के इस इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल है। पुलिस ने आरोपी के अवैध असलाह भी बरामद किया है।

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए IPS शशि शेखर ने जानकारी दी। उन्होनें बताया कि अपराध जांच शाखा-2 सोनीपत रोड़ पर बलियाना गांव के पास 19 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में जांच कर रही थी।

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

इस मामले में देर रात खरावड़ गांव के पास से पारस मलिक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर सोनीपत जिले में 20 हजार तथा रोहतक जिले में 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन का डिमांड लिया गया है। जिससे हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे, इससे संबंधित पूछताछ की जा रही है।

19 सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर 

बता दें कि आरोपी ने बीते 19 सितम्बर की रात रोहतक में शराब ठेके पर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसमें कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई अमित नांदल समेत 3 युवकों की हत्या हुई थी। 19 सितंबर को सोनीपत रोड पर हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में अब पुलिस ने इस 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।