हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों को SC का सख्त निर्देश, पराली जलाने पर तुरंत लगाए लगाम
Nov 7, 2023, 12:53 IST
Haryana : उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों की सरकारों को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश जारी किये हैं। स्थानीय पुलिस एसएचओ की यह जिम्मेदारी लगाई गई है।
पटाखों पर बैन के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है और साफ किया है कि पटाखों पर बैन को लेकर उसकी ओर से जारी किए दिशानिर्देश सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक सीमित नहीं है. बल्कि, ये देश के सभी राज्यों पर लागू होता है.
हरियाणा: बीएस-III पेट्रोल वाहनों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध GRAP-4 में जारी है। गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश रोक दिया है।
इधर हरियाणा के तीन जिलों में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है वहीं दिल्ली में भी दिवाली तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. दिल्ली में ऑड इवन फॉर्मूला लागू किया गया है। हरियाणा में भी कूड़ा कचरा जलाने पर रोक लगा दी गई है।