Saksham Yuva Scheme: हरियाणा में बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोत्तरी, इन छात्रों को मिलेंगे सवा लाख रुपए 

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोत्तरी, इन छात्रों को मिलेंगे सवा लाख रुपए 
 
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल युनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किगं, मोबाईल आदि तकनीकी  क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएगें, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि अगस्त माह से अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 1200 रुपए, स्नातक को 1500 से 2000 रुपए तथा स्नातकोतर को 3000 से बढ़ाकर 3500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह यात्रा प्रदेश के युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक एवं सचेत करने का कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। सरकार युवाओं की सोच को मूर्तरूप देने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे अनेक प्रभावी कार्यक्रम क्रियान्वित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, युवाओं को दक्ष बनाने तथा उनमें नए उत्साह का संचार करने की दिशा में सफल प्रयास  किये जा रहे हैं, ताकि देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जा सकें।