Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब गेंहू-चावल के साथ फ्री मिलेगी ये सुविधा

सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर है। राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने मुफ्त राशन की सुविधा दी है।
 


Ration Card: सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर है। राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने मुफ्त राशन की सुविधा दी है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने राज्य के लाभार्थियों के लिए होली के अवसर पर एक और सुविधा देने का ऐलान किया है। अब यूपी के राशन कार्ड धारकों को सरकार ने गेहूं,चना, चावल और चीनी के साथ एक और सुविधा देने का प्लान बनाया है।

हालांकि इस योजना का  लाभ लाभार्थी सिर्फ 22 मार्च तक ही ले पाएंगे। शेष योजना यथावत चलती रहेगी। यानि चीनी और बाजरा 15 से 22 मार्च तक ही मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए राशन डीलर से संपर्क किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि होली के चलते सिर्फ एक सप्ताह के लिए ज्यादा राशन की योजना बनाई गई थी। ताकि गरीब परिवारों की  होली ठीक से मन सके।। 

इन लोगों को मिलेगा लाभ
यदि आपके पास उत्तर प्रदेश पूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड है तो आप राज्य के किसी जिले से फ्री राशन का लाभ ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो (2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन जिसमें  14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा मिलेगा। साथ ही होली के मद्देनजर 3 किग्रा चीनी देने का भी प्रावधान किया गया है।इसलिए 22 मार्च तक आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद जैसे प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के राशन पा रहे थे वो अगले पांच सालों तक चलता  रहेगा। 

इन्हें फ्री मिलेगी चीनी 
विभागीय जानकारी के मुताबिक , जिन लाभार्थियों के पास अंत्योदय कार्ड सिर्फ उन्हें ही होली के मद्देनजर चीनी वितरित की जाएगी।  बाताया जा रहा है कि ये चीनी पूरी तरह फ्री नहीं होगी। विभाग ने इसकी कीमत 18 रुपए प्रतिकिग्रा रखी है। वैसे बाजार में चीनी का रेट 44 रुपए प्रतिग्रा है। अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन किलोग्रा चीनी पूरी तरह फ्री दी जाएगी।