हरियाणा में अगले 4 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, IMD ने इन शहरों में येलो अलर्ट किया जारी

इस बार हरियाणा पर मानसून मेहरबान है। अगले 7 दिन में प्रदेश में 56 प्रतिशत तक बारिश की कमी पूरी हो गई है। 28 जून को मानसून की एंट्री हुई थी तब बारिश 92 फीसदी बारिश की कमी थी।

 

इस बार हरियाणा पर मानसून मेहरबान है। अगले 7 दिन में प्रदेश में 56 प्रतिशत तक बारिश की कमी पूरी हो गई है। 28 जून को मानसून की एंट्री हुई थी तब बारिश 92 फीसदी बारिश की कमी थी। अब यह घटकर 36 प्रतिशत हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन और बारिश के आसार है। 

हरियाणा के इन शहरों में अलर्ट
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुग्राम, पटौदी, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, हिसार, नारनौद, खरखौदा, सोनीपत, करनाल, सफीदों, जींद, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, टोहाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद और अंबाला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।