हरियाणा के बहादुरगढ़ में PWD के एक्सईएन और SDE निलंबित, कुछ समय पहले हुआ था विवाद 

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आपसी विवाद के चलते लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अभियंता को निलंबित किया गया है।
 

Bahadurgarh News:- हरियाणा के बहादुरगढ़ में आपसी विवाद के चलते लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अभियंता को निलंबित किया गया है। दोनों के बीच हाथापाई हो गयी थी। 

पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन दोनों के बीच सुलह होने के कारण एफआईआर नहीं हुई। हालांकि बाद में एसडीई ने जिला उपायुक्त और अधीक्षण अभियंता को भेजी शिकायतों में एक्सईएन पर भ्रष्टाचार व प्रताड़ित करने के संगीन आरोप लगाए। अब हरियाणा सरकार ने 15 मार्च को जारी आदेशों के तहत दोनों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

16 फरवरी की दोपहर में हुआ था विवाद

बता दें कि पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में 16 फरवरी की दोपहर विवाद हो गया था। एक कंप्यूटर को लेकर एक्सईएन अनिल रोहिल्ला और एसडीई सुनील कुमार में हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना मिलने पर सेक्टर-6 थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में दोनों के बीच सुलह होने के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। 

भ्रष्टाचार करने के लगे गंभीर आरोप 

हालांकि इसके बाद एसडीई सुनील कुमार ने जिला उपायुक्त और अधीक्षक अभियंता को भेजी लंबी-चौड़ी शिकायत में एक्सईएन अनिल रोहिल्ला पर अभद्र व्यवहार करने, लंबे समय से प्रताड़ित करने और भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए। 

निलंबित करने के आदेश जारी 

इसका संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार (लोक निर्माण विभाग) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता द्वारा 15 मार्च को कार्यकारी अभियंता अनिल कुमार रोहिल्ला और उपमंडल अभियंता सुनील कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। 

इसी क्रम में अधीक्षक अभियंता द्वारा झज्जर के कार्यकारी अभियंता को बहादुरगढ़ के पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।