Punjab Govt School Holiday: पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद

 
 

Punjab School Holiday: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार ने पंजाब में 28 दिसंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद सभा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि शहीद सभा को ध्यान में रखते हुए 28-12-2023 (गुरुवार) को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इस छुट्टी के चलते प्रदेश के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और सरकारी शिक्षण में छुट्टी रहेगी। आपको बता दें कि शहीद सभा 28 दिसंबर को शुरू होगी, जिसके चलते पंजाब सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।