हरियाणा के सिरसा एयरपोर्ट से राजस्थान चुनाव में जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ये रहेंगे रास्ते
Nov 18, 2023, 19:54 IST
Sirsa News: 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिरसा पहुंचेंगे। जैसे ही पीएम मोदी के पहुंचने की खबर प्रशासन को लगी तुरंत प्रशासन ने कमर कस ली है। सिरसा शहर में कल सुबह 6 से 12 बजे तक भारी पुलिस बल मौजूद होगी।
पीएम मोदी के हवाई जहाज की लैंडिंग सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन में सुबह 11:00 बजे होगी। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया है।
सिरसा से प्रधानमंत्री राजस्थान के तारानगर में हैलीकॉप्टर से जाएंगे। वहां पर प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। सिरसा में अगर मौसम की विपरित परिस्थिति रहती है तो ऐसे में प्रशासन ने सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री की यात्रा के वैकल्पिक इन्तजाम भी किए हैं.