पुलिस ने सुलझाई डबवाली डबल मर्डर केस की गुत्थी, बेटे ने ही की थी मां-बाप की हत्या, बोला- कोई दुख नहीं, मुझे मेरी GF से बात नहीं करने देते थे


 

 

सिरसा के डबवाली के गांव  गिंदड़खेड़ा में दंपती की संदिग्ध परिस्थियों में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खबरों की मानें, तो उनके इकलौते बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या की हत्या की थी।

आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता उसे उसकी प्रेमिका से बात नहीं करने देते थे। इसी वजह से उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। उसे इस बात का कोई पछतावा भी नहीं है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाला बेटा अपने माता-पिता से इसलिए नाराज था कि वो उसे उसकी गर्लफ्रेंड से बात नहीं करने देते थे।
खबरों की मानें, तो दंपती के 18 साल के इकलौते बेटे हरपाल ने मंगलवार रात को दूध में नींद की गोलियां डालकर अपने माता-पिता को बेसुध कर दिया और फिर उनके सिर में राड (लोहे की सब्बल) मारकर उनकी हत्या कर दी।

इसके बाद दोनों के शव को बेड पर ही जला दिए। बाद में सुबह चार बजे शोर मचा दिया कि किसी ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है और घर में आग लगाकर भाग गए है।  

खबरों की मानें, तो आरोपी पुलिस पूछताछ में दो घंटे में ही टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।  पुलिस का कहना है कि जसवंत सिंह का गुरुद्वारा कलगीधर साहिब के पास ही घर है। उनके बेटे हरपाल ने पूछताछ में बताया है कि उसका दूसरी गांव की लड़की से अफेयर चल रहा था। इसी के चलते वो उससे फोन पर बात करता रहता था।

जब उसके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उससे फोन छीन लिया। इसके बाद दोनों उस पर नजर रखने लगे थे। इसी को लेकर पिछले 15 दिन से उसकी अपने माता-पिता से तकरार चल रही थी और मंगलवार को उसने अपने माता पिता को ही ठिकाने लगा गिया। 


बता दें कि मृतक 45 वर्षीय जसवंत और उनकी पत्नी 41 वर्षीय मलकीत कौर के शव उनके घर से 90 प्रतिशत जली हुई हालत में बरामद हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का खुलासा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया लोहे की सब्बल भी बरामद कर लिया है।