Paris Olympics: क्वार्टर फाइनल मैच हारी रीतिका हुड्डा, अभी भी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकार
Aug 10, 2024, 17:10 IST
76 किग्रा कैटेगिरी में भारतीय रेसलर रितिका हुड्डा का क्वार्टर फाइनल मैच में सामना किर्गिजस्तान की मेडेट काइजी एइपेरी से था। पहले राउंड में भारतीय रेसलर ने अच्छ दमखम दिखाया और 1-0 की लीड बनाकर रखी। हालांकि दूसरे राउंड में टाइमर की वजह से रितिका ने 1 पॉइंट गंवा दिया।
फिर स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया। हालांकि दूसरे राउंड में भी स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद विरोधी रेसलर को विक्ट्री बाय पॉइंट्स के चलते जीत मिली। टाई ब्रेकर के बाद लास्ट टेक्निकल पॉइंट मेडेट ने जीता था।