Panipat Suicide: हरियाणा के पानीपत में पति की GF ने फोन करके कहा- तू मर जा, मैं तेरे बच्चे पाल लूंगी, डिप्रेशन में आकर महिला ने खाया जहर  

 
 

 

हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने अपने पति की हरकतों से तंग आकर जहर खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कहा जा रहा है कि महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। वो दोनों मिलकर उसे परेशान करते थे। इसी वजह से महिला ने आत्महत्या कर ली। 

जानकारी के मुताबिक,  गांव डाहर निवासी ज्योति की शादी गांव डाडौला के सन्नी से साल 2016 में हुई थी। महिला के भाई संदीप ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि कि ज्योति के तीन बेटियां हैं।

उन्होंने बताया कि करीब 2 साल से सन्नी और वंशिका यादव नाम की महिला से अवैध संबंध है। वंशिका को लेकर सन्नी कई बार ज्योति से मारपीट करता था। जिसकी वजह से वो बहुत परेशान रहती थी। यह बात उसने अपने घर में भी बताई थी। 

महिला के भाई ने बताया कि सनी को कई बार इस बारे में समझाया गया था। लेकिन, वो नहीं माना। उसने वंशिका के साथ मिलना-जुलना जारी रखा। वह अक्सर उससे फोन पर बात करता रहता था। 

आरोप है कि सनी की गर्लफ्रेंड ने ज्योति को कर कहा था कि तुम मर जाओ, मैं और सन्नी मिलकर तुम्हारे बच्चों को हम पालेंगे। यह सुनकर महिला बहुत दुखी हुई और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी सन्नी और उसकी प्रेमिका वंशिका यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।