हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, अंतिम प्रकाशन सूची जारी, 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 27 अगस्त को प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 20,629 पोलिंग बूथो की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 अगस्त, 2024 को प्रारंभिक सूची में 2,01,61,950 मतदाता थे। जिसमें 27 अगस्त को प्रकाशित अंतिम सूची में 2,35,804 नए मतदाता जुडे और 1,72,796 मतदाता सूची से हटा दिये है। अर्थात द्वितीय संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के दौरान कुल 63,008 मतदाता सूची में जुड़े।
श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर प्रदेश में 2,02,24,958 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें से 1,07,11,926 पुरूष, 95,12,574 महिलाएं और थर्ड जेंडर 458 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के 5,01,682 युवा मतदाता है।
इसी प्रकार, 1,48,508 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,30,967 मतदाता हैं। इसके अलावा, 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8,818 है। इसी प्रकार, 20 से 29 आयु वर्ग के 41,86,591 मतदाता है।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को अर्हता तिथि मानकर 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। यदि पहली जुलाई, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे सम्बन्धित बीएलओ से सम्पर्क करें और निर्धारित फार्म भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।
फिर भी अगर 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म 6 भरकर या वोटर हैल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। नामांकन पत्र लेने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर है, अंतिम तिथि से 10 दिन पहले यानि 2 सितम्बर तक वोट बनवा सकते है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है जो सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है।
इसके अलावा, विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर मतदाता सूचियां अपलोड है, उसे डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट को चेक किया जा सकता है।