हरियाणा BJP में संगठन विस्तार जारी, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी 
 

साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरियाणा बीजेपी अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हुई है
 

साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरियाणा बीजेपी अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ लगातार नियुक्तियां कर रहे हैं. धनखड़ ने प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार करते हुए पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी को सदस्य नियुक्त किया है. इसके अलावा शीशपाल जिंदल को मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है.

2014 में थामा था बीजेपी का दामन

फूल सिंह खेड़ी 2009 के विधानसभा चुनाव में गुहला विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की ओर से विधायक बने थे. 2014 का चुनाव भी उन्होंने इनेलो पार्टी की टिकट पर लड़ा था लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. इसके दो साल बाद उन्होंने INLD को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

एक साल तक बीजेपी में रहने के बाद उनका यहां भी मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया. 2019 के विधानसभा चुनाव में गुहला से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर फिर से वो बीजेपी में शामिल हों गए. खेड़ी सीएम मनोहर लाल के बेहद खासमखास में जाने जाते हैं.