हरियाणा में चुनाव के बावजूद भी सरकारी भर्तियों पर नही लगेगी रोक: चुनाव आयोग 

हरियाणा में चुनाव के बावजूद भी सरकारी भर्तियों पर नही लगेगी रोक: चुनाव आयोग 
 

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर रोक नहीं लगेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन निकाल सकता है। इस संबंध में कांग्रेस की शिकायत आई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है।

अग्रवाल ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों की ट्रांसफर हुई, उसके लिए आयोग की तरफ से परमिशन ली गई थी। इसके अलावा सरकार से किसी नई परमिशन के लिए उनके पास कोई अर्जी नहीं आई है। उन्होंने आज चंडीगढ़ में चुनाव को लेकर पत्रकारों से बात की।