Modi Sarkar 3.0:  मोदी सरकार की नई कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला,  PMAY के तहत 3 करोड़ घर बनाने में मदद करेगी सरकार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले चुके हैं।  इसी बीच सोमवार को मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई।
 

Modi Sarkar 3.0: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले चुके हैं।  इसी बीच सोमवार को मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है।  

इसी बीच केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने का फैसला किया है। 

भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इसके कारण जरूरी आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाकर देने का फैसला किया है।  

बता दें कि भारत सरकार साल 2015-16 से ही बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता दे रही है। बीते 10 सालों में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।