Milk Price: हरियाणा में अमूल के बाद वीटा ने भी बढ़ाए दूध के दाम, फटाफट चेक करें नया रेट

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा समेत देशभर में अमूल दूध प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपये महंगा हुआ है।
 

Milk Price: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा समेत देशभर में अमूल दूध प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपये महंगा हुआ है। हरियाणा की बात करें तो अमूल के साथ वीटा ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

रेट बढ़ने का मुख्य कारण बढ़ती गर्मी को माना जा रहा है। हरियाणा में अमूल के अलावा वीटा का दूध काफी बिकता है। वहीं पंजाब ने भी वेरका दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। वीटा अधिकारियों के अनुसार समय को देखते हुए 2 रुपए प्रति किलो के अनुसार दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा हरियाणा में किसानों से मिलने वाले दूध के दाम भी 30 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।

किसानों को पहले 730 रुपए किग्रा फैट के हिसाब से कीमत दी जाती थी जो अब 760 पर किग्रा फैट कर दी गई है। इसका असर भी दूध की कीमतों पर पड़ा है। वहीं लस्सी, दही और फ्लेवरर्ड मिल्क के पुराने रेट ही रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।


अब इस हिसाब से मिलेगा दूध
अंबाला वीटा मिल्क प्लांट के CEO सरबजीत सिंह ने बताया कि फुल फैट क्रीम दूध 66 रुपए बिकता था वह अब 68 रुपए हो गया है। इसके अलावा साढ़े चार फैट का दूध 60 रुपए 62 रुपए हो गया है। 3 फैट टोंड मिल्क 54 से 56 रुपए और डीटीएन डेढ़ फैट मिल्क 48 से 50 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आपको बता दें कि वीटा ने पिछले साल ही दूध के रेट में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

ऐसे समझें दूध की कीमत

एफसीएम छह फैट मिल्क (ओरेंज रंग) 68 रुपए

स्टैंडर्ट मिल्क ( ग्रीन पैकेट) 62 रुपए टोंड मिल्क ( नीला पैकेट) 56 रुपए डीटीएन मिल्क ( पीला रंग) 50 रुपए

देसी गाय का दूध पुराने रेट पर मिलेगा

जहां एक ओर वीटा ने किराया बढ़ा दिया है वहीं गाय के A2 मिल्क पर कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में इसका प्लांट है। यहां देसी गाय का दूध सीधा किसानों व पशुपालकों से खरीदा जाता है। देसी गाय के दूध का रेट 60 रुपए लीटर है।