Haryana Assembly Election: हरियाणा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बोलीं-अगर इनेलो जीती तो प्रदेश में दलित होगा डिप्टी सीएम

 
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है।  बुधवार को मायावती ने कहा कि अगर 5 अक्टूबर के चुनाव के बाद बसपा-आईएनएलडी गठबंधन (BSP-INLD Alliance) सत्ता में आता है तो आर्यना में एक दलित डिप्टी सीएम होगा।

जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती  ने कहा कि अगर गठबंधन जीतता है तो इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला सीएम होंगे और उनके पास दो विधायक होंगे।

खबरों की मानें, तो मायावती ने यह बयान पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की 111वीं जयंती के अवसर पर जींद के उचाना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी उठाई।

मायावती ने कहा कि दलित समुदाय से एक उपमुख्यमंत्री बसपा से होगा, जबकि दूसरा अन्य पिछड़ा वर्ग या उच्च जाति से होगा।"


बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हित में, मैं केंद्र से जाति जनगणना कराने की मांग करती हूं, जिसे पहले कांग्रेस सरकार ने और अब वर्तमान बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रोक कर रखा था।"


वहीं इनेलो के अभय चौटाला ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो प्रदेश की जनता को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, परिवारों को 1,100 रुपये की नकद सहायता, मुफ्त बिजली और पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की।

इसके साथ ही चौटाला ने कहा कि  अगर कोई बीमार पड़ता है और उसे इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है, तो उसे मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को 100 वर्ग गज के मुफ्त प्लॉट देने की भी घोषणा की। '


बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।