हरियाणा में बड़ा हादसा, ट्रक-बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर, ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूटकर हुआ अलग

 
 हरियाणा में बड़ा हादसा, ट्रक-बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर, ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूटकर हुआ अलग

हरियाणा के फरीदाबाद  के मताना रोड पर में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां तीन वाहनों की आपस में कड़ी टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 महिलाएं और 1 ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार मौसी-भांजी समेत 4 लोगों को गहरी चोटें आई है। गनीमत रही की ट्राला बिजली के खंभे से टकराने से बच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ट्रैक्टर चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे का विवरण
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, डिंग मंडी निवासी राजकुमार अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट लेकर मताना से लौट रहा था। जब वह हाईवे पर चढ़ा, तभी फतेहाबाद से हिसार की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा टूटकर अलग हो गया। इसी दौरान, हिसार की ओर से आ रहे एक ट्राला ने खुद को बचाने की कोशिश में पुलिस लाइन की चारदीवारी से टकरा गया।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन महिलाएं भी चपेट में आ गईं। अमनदीप कौर, जो अशोक नगर की निवासी थी, बाइक चला रही थी। उसके साथ उसकी मां सुखविंद्र कौर और एक अन्य महिला, हरवंश कौर, सवार थीं। तीनों महिलाएं बस स्टैंड जाने के लिए निकली थीं। अगर ट्रक समय पर नहीं रुकता, तो ये महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो सकती थीं।

ट्रैक्टर चालक राजकुमार की स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।