पहले कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर किया डेढ़ लाख का iPhone, फिर कर दी डिलीवरी बॉय की हत्या, आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

 
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो लोगों ने एक आईफोन के लिए डिलीवरी Boy की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से करीब डेढ़ लाख रुपये का आईफोन आर्डर किया था। वहीं पेमेंट के भुगतान के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना था। जब डिलीवरी Boy की फोन लेकर आया तो आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। 


जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनऊ के चिनहट इलाके की है। यहां रहने वाले गजानन ने  23 सितंबर को आईफोन मंगाया था। आरोप है कि जब डिलीवरी बॉय गजानन के घर आईफोन देने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय भरत साहू की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया।

खबरों की मानें, तो पुलिस कमिश्नर शशांक सिंह का कहना है कि चिनहट के गजानन ने फ्लिपकार्ट से आईफोन ऑर्डर किया और कैश ऑन डिलीवरी भुगतान का ऑप्शन चुना था। जब डिलीवरी Boy  भरत साहू उसके घर पर फोन देने गया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।


खबरों की मानें, तो पुलिस ने का कहना है कि भरत साहू दो दिन तक जब अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने चिनहट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए भरत साहू की कॉल डिटेल्स खंगाली। पुलिस को भरत साहु की आखिरी लोकेशन को पता चला। इसके बाद ये भी पता चला कि भरत साहु ने आखिरी  कॉल गजानन को की थी। इसके बाद पुलिस गजानन के के दोस्त आकाश तक भी पहुंची।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आकाश ने अपना जुर्म को कबूल कर लिया है। हालांकि, अभी तक डिलीवरी बॉय की का शव नहीं मिला है। NDRF की टीम इंदिरा नहर में उसकी डेड बॉडी खोजने में लगी हुई है। 

Uttar Pradesh, iPhone, iphone 16, murder for iphone, delivery boy dead, Flipkart big billion day, murder case, crime, आईफोन के लिए हत्या, डिलीवरी बॉय की हत्या