LPG Gas Cylinder:: बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा 450 रुपए में LPG गैस सिलेंडर, जल्दी करें आवेदन 

  बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है।
 
  बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है। ऐसे में सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए सस्ती दरों पर एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत अब आप सब्सिडी के तहत मात्र ₹450 में गैस सिलेंडर पा सकेंगे। आज हम आपको इस लेख में इसकी पात्रता, आवेदन का प्रकार, जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी के बारे में बताएंगे।

साल में मिलेंगे 12 सस्ते सिलेंडर

इस योजना के तहत गरीब और पात्र लोगों को सस्ती दरों पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें मात्र 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए चलाई गई है जो मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। 1 साल में 12 सस्ते सिलेंडर का लाभ उठाया जा सकता है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

इस योजना का लाभ दो तरह से उठाया जा सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस की वेबसाइट पर न्यू कनेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जाना होगा। यहां आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।

जरूरी दस्तावेज
पहचान के प्रमाण के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक होना चाहिए। एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल या बैंक पासबुक की जरूरत होती है। इसके अलावा आवेदक के पास 2 से 3 पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।