गेहूं के ताजा रेट : हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य मंडियों में 20 मई को इस रेट से बिकी गेहूं
हरियाणा और राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों की मंडियों में गेहूं की आवक अब कम होने लगी है। गेहूं के भाव की ताजा जानकारी आपको दे रहे हैं। मंडियों में जहां अभी सरकारी रेट पर बिक रही है। इसी के साथ ही प्राईवेट रेट पर भी गेहूं बिक रही है। मंडियों में गेहूं सोमवार को 20 मई 2024 को इस रेट से बिक रही है। किसान अपनी फसल मंडी में बेचने से पहले आढ़ती से भी संपर्क करके भाव के बारे में पता कर लें।
सिरसा अनाज मंडी में गेहूं 2265-2275. प्रति क्विंटल प्राईवेट
सिरसा अनाज मंडी में गेहूं 2275-2275. प्रति क्विंटल सरकारी
आदमपुर मंडी गेहूं प्राइवेट भाव 2250/2270 रुपये
अंबाला मंडी गेहूं भाव 2300/2335 रुपये
सिवानी मंडी गेहूं भाव 2290 रुपये
रोहतक मंडी गेहूं भाव 2420 रुपये
जोधपुर मंडी नया गेहूं भाव 2460 रुपये
बीकानेर मंडी गेहूं भाव 2482 रुपये
दाहोद मंडी गेहूं मिल भाव 2430/2440 रुपये
मार्केट गेहूं भाव 2435/2445 रुपये
पटना मंडी गेहूं भाव 2450 रुपये
बहजोई मंडी नया गेहूं भाव 2250 रुपये
बिल्सी मंडी नया गेहूं भाव 2270 रुपये
किच्छा मंडी गेहूं भाव 2450 रुपये
गंगानगर मंडी गेहूं भाव 2475 रुपये
करनाल मंडी गेहूं भाव 2275 रुपये
नजफगढ़ मंडी गेहूं भाव 2300/2325 रुपये
गुलाबबाग़ पूर्णिया मंडी गेहूं भाव 2450/2500 रुपये
कौशाम्बी मंडी गेहूं भाव 2360 रुपये
इटावा मंडी गेहूं भाव 2230/2240 रुपये
अलीगढ़ मंडी गेहूं भाव 2260 रुपये
बैतूल मंडी गेहूं भाव 2400/2425 रुपये
शाहजहांपुर मंडी गेहूं भाव 2291 रुपये
बहराइच मंडी गेहूं भाव 2310 रुपये
उदयपुर मंडी गेहूं भाव 2490 रुपये