Sonipat Maruti Plant: खरखौदा का मारुति प्‍लांट होगा दुनिया का सबसे बड़ा कार संयंत्र प्लांट, हर दो मिनट में एक कार तैयार होगी

 

28 अगस्त रविवार को PM नरेंद्र मोदी ने सोनीपत के खरखौदा में स्थित IMT में जापानी कंपनी की मारुति सुजुकी के तीसरे प्लांट का शिलान्यास किया. 800 एकड़ में बनने वाले इस Sonipat Maruti Plant में 10 लाख कारो का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाएगा. प्रदेश में विकसित हो रहे इस प्लांट से बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा.

प्रतिवर्ष 10 लाख कारों का किया जाएगा निर्माण

बता दे कि हरियाणा में सुजुकी के दो Plant गुरुग्राम और मानेसर में पहले से ही चलाए जा रहे हैं, और अब इस तीसरे Plant का निर्माण खरखौदा में स्थित IMT में किया जाएगा. साथ ही PM नरेंद्र मोदी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करके निवेश को आकर्षित किया गया हैं. CM मनोहर लाल ने सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की है, इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट में प्रत्येक वर्ष 10 लाख कारों का निर्माण करने की क्षमता है.

वर्ष 2024 से प्लांट शुरू होने की उम्मीद

सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली परियोजनाओ में मेट्रो स्टेशन कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP), कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP)एक्सप्रेसवे, देश का पहला एलिवेटेड ट्रैक रोहतक, और झज्जर जिले में स्थित राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान संस्थान जैसी परियोजनाए निर्माण कार्य को शामिल है. वहीं हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के रोग में केंद्र सरकार ने प्रदेश को एक बड़े प्रोजेक्ट की मंजूरी भी दि है. उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2024 तक सरकार द्वारा स्थापित किया जा रहा मारुति के इस Plant में कार निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

वर्ष 2019 से अबतक 40,000 करोड़ रूपये किए जा चुके निवेश

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा पिछले थोड़े समय के अंदर ही निवेशकों के लिए प्रसिद्ध गंतव्य स्थान के रूप में उभर कर सामने आया. वर्ष 2019 से लेकर अब तक हरियाणा के विकास के लिए 40,000 करोड रुपए निवेश किए जा चुके है. Covid महामारी के बावजूद भी हरियाणा मे बड़ी- बड़ी कंपनियों ने निवेश किया, और वर्ष 2024 तक हरियाणा भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को आगे बढ़ाएगी.