Inspector Suspend: हरियाणा में 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड, जानिये क्या है वजह ?

हरियाणा के पानीपत में खाद्य आपूर्ति विभाग के चार इंस्पेक्टरों के विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।
 

Inspector Suspend: हरियाणा के पानीपत में खाद्य आपूर्ति विभाग के चार इंस्पेक्टरों के विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। विभाग की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी, प्रवीण, अमित दहिया और बिजेंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिला खाद्य आपूर्ति निदेशक ने दो महीने पहले डिपो होल्डर्स और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया था जिसमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र सैनी, प्रोग्रामर सृजन भारती, तीन डिपो होल्डर अनिल, ललिता और उमेश पर करीब 20 लाख के गबन का आरोप था।

इस मामले की जब जांच रिपोर्ट जब मुख्यालय भेजी गई तो पाया गया कि चार इंस्पेक्टर इसमें संलिप्त है। जिसके बाद मुख्यालय की तरफ से चारों इंस्पेक्टरों को सस्पेडं कर दिया गया है।